छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भू-माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके बावजूद भू-माफिया छिंदवाड़ा में शासन की जमीन की खरीदी बिक्री कर उस पर निर्माण कार्य कर रहा है, जिस पर तत्काल कार्रवाई कर निर्माण कार्य रोकने की मांग निवृतमान पार्षद संतोष राय ने शासन प्रशासन से की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा 26 अगस्त 2017 को कलेक्टर न्यायालय के प्रकरण रा.प्र.40/अ-19-3/2015-16 के अनुसार ग्राम खजरी में खसरा क्रमांक 424 की भूमि लगभग 4 एकड़ आयुक्त नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटित की थी, लेकिन वहां पर शिवपुरी निवासी ने मकान निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके पूर्व भी निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था जिसकी शिकायत कलेक्टर, निगम आयुक्त को लिखित किए जाने पर काम निगम द्वारा रोका गया था। इस भूमि के सीमांकन हेतु अखिलेश पिता राजकुमार द्वारा तहसीलदार को आवेदन भी दिया था परंतु हुलिया जो रजिस्ट्री में दर्ज है के अनुसार मौके पर भूमि का मिलान नहीं होने पर राजस्व अधिकारियों ने सीमांकन करने से इंकार कर दिया था। शासन द्वारा रोक लगाने के बावजूद कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा है। संतोष राय ने शासन प्रशासन से संपूर्ण प्रकरण की जांच कर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाही की मांग की है।
हाउस फॉर आल की जमीन पर हो रहे कब्जे, नहीं हो रही कार्रवाई