मास्क लगाना सभी के लिए जरूरी, बिना मास्क के घर के बाहर पकड़े गए तो कार्रवाई होगी

भोपाल / मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने भी इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। अगर कोई व्यक्ति मास्क के बिना बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से निकले। उन्होंने ये भी कहा था कि होम मेड मास्क का भी प्रयोग किया जा सकता है।


ये है एडवाइजरी 


सार्वजनिक स्थलों (अस्पताल, बाजार, ऑफिस) पर किसी कारण से घर से बाहर जाते समय थ्री लेयर या घर में बना मास्क लगाना होगा।


कार या मोटर साइकिल चलाते समय भी मास्क पहनना अनिवार्य है।


कोई भी शख्स बिना मास्क पहने, न कोई मीटिंग अटेंड करेगा और ना ही ऐसी जगह जाएगा जहां लोग हैं।