छतरपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा मंगलवार को जिले के 76 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें जिले में सामान्य भाषा संस्कृत विषय के लिए कुल 33220 परीक्षार्थियों में से 31752 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मलित हुए। 1468 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी नकल प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा जिले के 76 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई। परीक्षा कक्ष के पहले ही सभी छात्र छात्राओं की सघन तलाशी ली गई थी। डीईओ ने अपने दल के साथ माडल स्कूल लवकुशनगर, उत्कृष्ट लवकुशनगर, कन्या लवकुशनगर एवं अशासकीय श्री विज्ञान हायर सेकंडरी लवकुशनगर का निरीक्षण किया। इन सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। दूसरे निरीक्षण दल प्रभारी सहायक संचालक शिक्षा जेएन चतुर्वेदी ने अपने दल के साथ हाई स्कूल गढ़ीमलहरा, नेहरू हायर सेकंडरी महाराजपुर, महर्षि दयानंद हाई स्कूल महाराजपुर तथा अशासकीय एमएलबी महाराजपुर का निरीक्षण किया। डीपीसी आरपी लखेर ने ईशानगर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहकर परीक्षाएं कराईं। एडीपीसी रामहित व्यास ने अपने दल के साथ हायर सेकंडरी पड़रिया, सटई, मॉडल छतरपुर तथा अशासकीय सन्मति पब्लिक स्कूल छतरपुर का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम को प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। बताया गया है कि बुधवार को कक्षा 12वीं के अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए विशिष्ट भाषा अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र होगा।