खूजा । जनपद भांडेर की ग्राम पंचायत पंडोखर में बनकर तैयार गौशाला उद्घाटन के इंतजार में है। गौशाला का शुभारंभ नहीं हो पाने से क्षेत्र का बेसहारा गौवंश सड़कों पर भटक रहा है। एक तरफ पशु विभाग के संबंधित अधिकारीगण बिना उद्घाटना गौशाला शुरू कर पाने में अपने आपको असमर्थ बता रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि उनके खेतों में खड़ी फसल को गौवंश झुंड में आकर उजाड़ रहा है। इसके कारण किसानों को रतजगा करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के किसान मानसिंह धाकड़, मूलचंद धाकड़, रामसिंह राजपूत, बादामसिंह, विजयसिंह ने बताया कि सरकार ने गौशाला का निर्माण बेसहारा गौवंश को सहारा देने के लिए लाखों रुपये खर्च कर कराया है। बावजूद इसके उद्घाटन जैसी औपचारिकताओं के चलते नवीन गौशाला में ताला डला हुआ है। किसानों के अनुसार गौवंश समूह के रूप में आकर उनके खेतों में घुस जाते है। इससे किसानों की फसलों को नुकसान होता है।