सुबह 4 बजे हॉस्टल में घुसे अज्ञात युवक ने किया मोबाईल पार

दतिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बुंदेला कॉलोनी स्थित एक कन्या छात्रावास में अज्ञात युवक घुसने से अफरा तफरी मच गई। युवती के शोर मचाने पर युवक भाग खड़ा हुआ। इस दौरान अज्ञात आरोपित ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और मोबाइल चोरी कर भाग निकला।


जानकारी के अनुसार बुंदेला कॉलोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल छात्रावास में तकरीबन 40 लड़कियां निवासरत हैं। वहीं छात्रावास में अव्यवस्थाओं का अंबार है। छात्रावास में कोई भी खिड़की सही नहीं है। वहीं रात करीब 4ः00 बजे एक युवक हॉस्टल में प्रवेश करके लड़की का मोबाइल ले गया। वहीं एक छात्रा से छेड़छाड़ की। पीड़ित छात्रा ने बताया कि युवक अचानक अंदर आया और मोबाइल ले जाने लगा रोकने पर उसने अपना नाम अनिल श्रीवास्तव बताते हुए छेड़छाड़ किया। इसके बाद वही छात्रा कोतवाली थाने पहुंची और मामले की शिकायत की तो थाना प्रभारी योगेंद्र दांगी ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस संबंध में छात्रावास की संचालिका से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है।