दतिया। सोशल मीडिया पर आरक्षक की ओर से एक विशेष जाति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कि ए जाने के मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर की ओर से आरक्षक को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है, कि अभद्र टिप्पणी कि ए जाने के संबंध में एसपी को राष्ट्रीय ब्राह्ममण महासंघ की ओर से ज्ञापन दिया था। इसमें बताया कि आरक्षक पदम सिंह की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से एक विशेष जाति के खिलाफ अभद्र भाषा शैली का उपयोग कि ए गया था।
सोशल मीडिया पर अभद्र टिपण्णी करने वाला आरक्षक निलम्बित