सोनागिर में चार ट्रेनों का रहेगा अस्थाई स्टापेज

दतिया । जैन तीर्थस्थल सोनागिर में होली के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने सोनागिर स्टेशन पर चार ट्रेनों का अस्थाई स्टापेज किया है। मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर सोनागिर स्टेशन पर 7 मार्च से 15 मार्च तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी मेल, उदयपुर-खुजराहो इंटरसिटी, झांसी-इटावा लिंक एक्सप्रेस आदि अप-डाउन ट्रेनों का अस्थाई स्टापेज रहेगा।