सिंगिंग ऑडिशन में युवाओं ने दिखाया हुनर

रायपुर । भगवान महावीर जयंती के अवसर पर टैगोर नगर स्थित पटवा भवन में सिंगिंग ऑडिशन हुआ। आयोजन महावीर जनकल्याण समिति की ओर से किया गया। ऑडिशन में जैन समाज के करीब 25 युवाओं ने हुनर दिखाया। इस मौके पर युवाओं ने आज से मैं तेरा हो गया..., दादा दर्शन देना तू..., प्रभु दिल की धड़कन में रहते हैं... जैसे भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। समिति की ममता सुराना ने बताया कि 25 युवाओं ने संगीत के महामुकाबले में हिस्सा लिया। इनमें से छह युवाओं को सलेक्ट किया गया है। अगला ऑडिशन दो अप्रैल को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑडिशन का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाना है। इस अवसर पर माधुरी बरलोटा, शगुल गोलछा, वैभव भंसाली समेत बड़ी संख्या में समाज के युवा मौजूद थे।