शिष्टाचार में लोग हाथ ना मिलाएं

दतिया। कलेक्टर रोहित सिंह ने कहा कि लोग कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शिष्टाचार में हाथ नहीं मिलाएं। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में कहा कि हाथ मिलाने की जगह लोग एक-दूसरे का अभिवादन दोनों हाथ जोड़कर करेंगे। वहीं न्यूनतम संपर्क की अहमियत हो समझते हैं। इसलिए लोग गले नहीं लगें। अन्य संपर्क बढ़ाने वाले कार्य नहीं करें। अनावश्यक यात्रा से परहेज करें तथा बिना चिकि त्सीय परामर्श के दवा नहीं लें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर प्रजापति समेत लोक स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई लोक स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकि त्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं वायरस के प्रति पूरी जानकारी देकर लोगों को जागरुक करें। जानकारी इस तरह दी जाए कि लोग घबराएं नहीं। इसकी जानकारी से संबंधित वेनर, पोस्टर उन स्थानों पर लगवाए जाएं, जहां लोगों की ज्यादा आवाजाही हो। उन्होंने मां पीतांबरा पीठ, रेलवे स्टेशन, सोनागिर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस थानों, कलेक्ट्रेट, कि ला चौक आदि पर बड़े़ पोस्टर लगवाने एवं पंचायतों में पोस्टर भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल समेत जिला अस्पताल के पास कार्यरत मेडिकल स्टोर में पर्याप्त दवाएं रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में एक कंट्रोल रुम स्थापित करने तथा एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने मां पीतांबरा पीठ और रतनगढ़ माता मंदिर में वहां के प्रबंधन से चर्चा कर वहां पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोनागिर,उनाव बालाजी में इस बाबत प्रचार-प्रसार कराने के साथ-साथ आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों एवं आंगनबाड़ी के न्द्रों में पोस्टर भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अपरिचित व्यक्तियों को ऑव्जर्वेशन में रखने की हिदायत दी।