दतिया। ग्राम पंचायत धनौटी सरपंच विनोद कुमार अहिरवार ने उसके साथ मारपीट कर जातिगत गाली गलौंच करने व 25 हजार रुपये मांगने संबंधी रिपोर्ट भांडेर थाने में दर्ज कराई है। घटना 2 फरवरी को जनपद पंचायत भांडेर ऑफिस के गेट के पास की बताई जाती है। सरपंच द्वारा थाने में कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक आरोपित प्रसन्न कुमार उर्फ चुलचुल दुर्बार ने उससे जबरन 25 हजार रुपये की मांग अपने को पत्रकार बताते हुए की। जो न देने पर आरोपित ने सरपंच की लात घूंसों से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। घटना के समय पंचायत सचिव रविन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ रामू भी मौजूद था। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
सरपंच से मांग रुपये, न देने पर की मारपीट