संगीत महाविद्यालय में छायी होली खुमार

रायपुर । प्राचीन परंपरा को याद करते हुए कमला देवी संगीत महाविद्यालय कालीबाड़ी में शुक्रवार को देर शाम छात्र-छात्राओं ने होली खेली। इस मौके पर गुलाल के साथ शास्त्रीय, उप-शास्त्रीय और लोकधुनों पर आधारित गायन विद्यार्थियों ने किया। इसके अलावा धुप्रद, खयाल, ठुमरी पर आधारित होली गीत प्रस्तुत किया।


महाविद्यालय के दीपक बेडेकर ने बताया कि कॉलेज में प्रतिवर्ष प्राचीन परंपराओं के साथ पर्व सेलिब्रेट करते हैं। होली के लिए दो मंच बनाए गए थे। एक ओर छात्र राग संगीत प्रस्तुत कर रहे थे। दूसरी ओर छात्राएं शास्त्रीय नृत्य करती नजर आईं। होली त्योहार रंगों का तो है, लेकिन इस अवसर पर गीत-संगीत की परंपरा सदियों से चली आ रही है। प्राचीन समय से ही राजाओं ने रंग-गुलाल के साथ नृत्य-संगीत का आनंद उठाया।


डीजे की धुन पर थिरके विद्यार्थी


विद्यार्थियों ने कई होली गीत पेश किए। राहलु ने ठुमरी में खेलों श्याम संग होली, अभ्यास ने धमार रंग में रंग लागी गुलाबी चुनरिया... प्रस्तुत किया। इसके अलावा शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और लोकधुनों पर नृत्य पेश किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने डीजे और ढोल की धुन में जमकर डांस किया।