सालौन बी में लगा नेत्र शिविर, 350 मरीजों का हुआ परीक्षण

शिविर में रोगियों की जांच करते नेत्र विशेषज्ञ।


खूजा । ग्राम सालौन बी में आयोजित सातवें नेत्र शिविर में 350 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। इस दौरान मोतियाबिंद के 51 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिं-ति किया। शिविर का आयोजन समाजसेवी डॉ. पीआर कुशवाह द्वारा किया गया था। इसमें सालौन बी सहित आसपास के ग्राम भिटारी, बरका, हसनपुर, स्यौरा, तालगांव, पूरनपुरा, धनपीपरी, ईटारोरा, तैंतना, रामनेर, पंडोखर के नेत्र रोगियों ने पहुंचकर विशेषज्ञों से परीक्षण कराया।


 

शिविर आयोजक कुशवाह ने जानकारी दी कि नेत्र चिकित्सक डॉ. नीरज द्विवेदी 51 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिं-ति किया है। इनका ऑपरेशन रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन ग्वालियर में होगा । मरीजों को वाहन से निःशुल्क भेजा जाएगा। शिविर में अन्य नेत्र रोगियों को परामर्श दिया।