रतलाम / कोरोनावायरस को लेकर मध्य प्रदेश हाईअलर्ट पर है। विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 16 मार्च से हाेने वाली कक्षा से 1 से 4 एवं 6वीं और 7वीं कक्षा की लाेकल परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, शनिवार को आंगवाड़ी केंद्रों को भी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए। इस बीच रतलाम जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां विदेश से आए 20 लोग बिना स्क्रीनिंग के घर पहुंच गए। शनिवार को स्वास्थ्य अफसरों ने 18 लोगों की तलाश कर ली और घर पहुंचकर जांच की। सभी को अब घर पर ही रहने काे कहा गया है। मंदसौर में कोरोना के खतरे को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। विदिशा में इटली के रास्ते फ्रांस से आए यात्री की स्वास्थ्य विभाग ने जांच की। उसे कोरोना के लक्षण नहीं मिले। अब 28 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है। उधर, कोरोना के चलते इंदौर की एक छात्रा 30 घंटे रोम एयरपोर्ट पर फंसी रही। इस दौरान उसे बेंच पर सोना पड़ा, उसने वीडियो के जरिए आपबीती बयां की। स्वास्थ्य विभाग को रतलाम में 27 लोगों के विदेश से आने की सूची मिली थी। लेकिन, अधिकारी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे तो यहां 27 नहीं, बल्कि 47 अन्य लोगों के भी विदेश से लौटने की जानकारी मिली। ऐसे में विभाग के अधिकारी सकते में आ गए और ताबड़तोड़ सभी को ढ़ूंढने में जुटे। यह सभी लोग रतलाम समेत आलोट, जावरा के रहने वाले थे। अधिकारियों ने जब पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि ज्यादातर लोग थाईलैंड से ही रतलाम आए हैं। वे मोबाइल कंपनी की तरफ से थाईलैंड गए थे। हालांकि, सभी की सेहत ठीक है। आलोट के एक व्यक्ति को पुलिस की मदद से नंबर ट्रेस करके ढूंढा गया।
मालवा- निमाड़ के अन्य जिलों के हाल
30 घंटे रोम एयरपोर्ट पर फंसी रही इंदौर की युवती
इंदौर की उत्कर्ष विहार कॉलोनी निवासी डियाना कस्तूरी इटली के रोम में फंसी हैं। उसका 11 मार्च का टिकट बुक हो गया था, लेकिन भारत सरकार के नए नियमों के तहत अब बिना काेविड-19 जांच रिपोर्ट के किसी को भारत आने की अनुमति नहीं है। डियाना मास्टर्स इन ज्वेलरी डिजाइन कोर्स के लिए 27 जनवरी को इटली गई थीं। उन्होंने कहा यहां का माहौल डराने वाला है। सड़कें सुनसान हैं। 11 से 12 मार्च के बीच 28 से 30 तनावपूर्ण घंटे रोम के एयरपोर्ट पर बिताने के बाद हमें वापस लौटना पड़ा। एयर इंडिया ने हमें फ्लाइट पर नहीं चढ़ने दिया। फूड और स्टे नहीं मिला। बेंच पर सोना पड़ा। यहां इटली पूरी तरह बंद है। स्थिति यह है कि मास्क नहीं मिल रहे हैं। सैनिटाइजर भी बाजार से गायब हैं।
नीमच: स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
नीमच में कोराेना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अफसर-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। आगामी आदेश तक कोरोना के अलावा अन्य कोई प्रशिक्षण और सामूहिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। जिला अस्पताल में 10 बिस्तर का संक्रमित रोग नियंत्रण वार्ड बनाया गया है। वेंटीलेटर चलाने के लिए डॉक्टर्स को मेडिकल कॉलेज इंदौर में एक दिन प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है।
मंदसौर: कोरोना को लेकर धारा 144 लागू
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मंदसौर जिला प्रशासन ने यहां 144 लागू कर दी है। इसके चलते अब लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो पाएंगे। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है। यहां विदेशों से आने वाले 13 मरीजों में से 8 को 15 दिन निगरानी में रखा गया। 5 मरीजाें काे उनके घर में बंद कमरे में रखा गया।
खंडवा में सिनेमाहॉल बंद, ओंकारेश्वर में रेलिंग की सफाई होगी
खंडवा में कोरोना को देखते हुए सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में कोरोनावायरस से बचाव के लिए मंदिर क्षेत्र में बनी रेलिंग का सैनिटाइजेशन हाइपोक्लोराइट किया जाएगा।
विदिशा: इटली के रास्ते फ्रांस से आए यात्री की स्वास्थ्य विभाग ने की जांच
इटली के रास्ते फ्रांस से विदिशा लौटे यात्री की जांच में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। उसे 28 दिनों तक अंडर आब्जर्वेशन में रहना होगा। दूसरी ओर कोरोना के 5 संदिग्ध मरीजों की जांच भी निगेटिव आई है। इन मरीजों में विदिशा रहने वाले 3, गंजबासौदा के 1 और सिरोंज के 1 यात्री शामिल हैं। ये सभी विदेश से लौटे हैं।