रायपुर समेत अन्य जिलों के 51 महिलाओं का किया सम्मान

रायपुर । श्री सारथी फाउंडेशन ने शुक्रवार को वृंदावन हॉल में नारी शक्तियों का सम्मान किया । ई-रिक्शा चलाने वाली महिलाएं, मितानिन, नर्स, ट्रैफिक सिपाही, शिक्षक और किसी संस्था की मदद कर रही महिलाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।


फाउंडेशन की अध्यक्ष अर्चना वर्मा ने बताया कि यह सम्मान महिला दिवस के अवसर पर किया गया। उन्होंने कहा, इन महिलाओं ने कठिन परिस्थिति से निकलकर आज अपनी मंजिल पा ली है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। आज शहर में सैकड़ों महिलाएं अपनी घर और बच्चों को शिक्षा देने के लिए ई-रिक्शा थामा। इसको प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अर्जुनी, राजनांदगांव समेत कुल 51 महिलाओं को सम्मान किया गया।