प्रयागराज जंक्शन पहुंची शिवसैनिकों की ट्रेन, जंक्शन पर जयश्री राम का उद्घोष, जसरा में फेल हुआ इंजन

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के सौ दिन पूरा होने के उपलक्ष्य में लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) से अयोध्या के लिए चली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार दोपहर प्रयागराज जंक्शन पहुंची। ट्रेन में दो हजार से ज्यादा शिवसैनिक रहे। कोई अनहोनी न हो इसके लिए ट्रेन आगमन के पूर्व ही जंक्शन छावनी में तब्दील में हो गया। इस दौरान जीआरपी, आरपीएफ के साथ कई थानों की फोर्स और नीली वर्दी में आरएएफ जवान भी पहुंच गए। इस दौरान ट्रेन जंक्शन पहुंची तो उसमें बैठे सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिकों ने प्लेटफार्म पर भगवा झंडे के साथ जय श्री राम का उद्घोष किया।