दतिया। इंदरगढ़ प्राइवेट मनूवाई हाई सेकंडरी स्कूल की धोखाधड़ी की वजह से 37 छात्रों की साल बर्वाव हो गई है। उसके बाद दतिया में प्राइवेट स्कूल का मामला सामने आया है। स्कूल संचालक ने अभिभावकों द्वारा बच्चों की तीन स्टॉलमेंट में वार्षिक फीस भरने के बाद भी मनमानी तरीके से चौथी स्टॉलमेंट के रूप में फीस बढ़ा दी। स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने लगा है। ताजा मामला दतिया के ठंडी सड़क स्थित होलीहार्ट प्राइवेट स्कूल का है। संचालक ने आज बच्चों को परीक्षा में बैठने से वंचित रखते हुए बच्चों के प्रवेश पत्र जारी नहीं कर अभिभावकों पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाया। चौथी स्टॉलमेंट के रूप में अधिक फीस जमा कराने के बाद बच्चों को परीक्षा देने की बात अभिभावकों से कही है। इसको देखते हुए अभिभावक स्कूल पर एकत्रित हुए ओर स्कूल संचालक की मनमानी की शिकायत करने जिला कलेक्टर के निवास एव जिला शिक्षा कार्यालय जा पहुंचे। लेकिन अभी तक इस मामले में स्कूल संचालक के विरुद्ध कोई एक्शन नहीं लिया। वही खबर है कार्रवाई से बचने के लिए प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन लामबंद होने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में स्कूल संचालक से उनके नंबर 9754283378 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
प्राइवेट स्कूल संचालक की मनमानी, बच्चों को नही दिए प्रवेश पत्र