पूर्व प्रशिक्षणर्थी का मिलन समारोह रविवार को

रायपुर । जन शिक्षण संस्थान का रविवार को दोपहर 12 बजे से मायाराम सुरजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबे कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और पूर्व प्रशिक्षणर्थी मिलन समारोह आयोजित कर रहा है। संस्थान के निदेशक अतुल सिंह ने बताया कि रोजगार और स्वरोजगार से जुड़कर अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों का मिलन समारोह होगा। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाई गई विभिन्न कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए स्टाल लगाए जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत होंगी। इसके अलावा विधायक विकास उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, द्रोपदी हेमंत पटेल उपस्थित रहेंगे।