रायपुर । छात्रों ने जब अपनी भावनाएं पेंटिंग में उकेरी तो हर कोई स्तब्ध रह गया। किसी ने बेटी बचाने का संदेश दिया तो किसी ने भारत की एकता को प्रदर्शित करने वाली रंगोली उकेरी। यह नजारा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में चल रहे छह दिवसीय संचार फेस्ट में देखने को मिला। छात्रों के हुनर को देख निर्णायक भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। संगीत कार्यक्रम में छात्रों ने छत्तीसगढ़ी गीतों के साथ नए-पुराने फिल्मी गीतों की बरसात कर झूमने पर मजबूर कर दिया। संचार फेस्ट में पत्रकारिता के छात्रों ने शुक्रवार को अपनी प्रतिभा दिखाकर जमकर वाहवाही लूटी।
सोहारी, अइरसा, फरा से महक उठा केटीयू
केटीयू में आयोजित संचार फेस्ट में विभिन्ना प्रतियोगिताएं हुईं। व्यंजन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अइरसा, सोहारी और फरा बनाए, जिससे केटीयू परिसर महक उठा। छात्रों ने विभिन्ना व्यंजन तैयार कर अपनी कला को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर क्रिकेट मैच का भी आयोजन हुआ। कुलसचिव इलेवन और शिक्षक इलेवन के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ। कुलसचिव इलेवन ने जीत हासिल की। बता दें कि संचार फेस्ट के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर फेस्ट के संचालक डॉ. शाहिद अली, जनसंपर्क विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी, इलेक्ट्रानिक मीडिया विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी समेत सभी विभागों के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।