पीताम्बरा मंदिर पहुंचे प्रमुख सचिव

दतिया। प्रमुख सचिव एसआर मोहंती शुक्रवार की शाम करीब चार बजे दतिया पहुंचे। वहीं कलेक्टर रोहित सिंह की ओर से उनकी अगुवाई हवाई पट्टी पर की गई। इसके बाद श्री मोहंती पीतांबरा मंदिर पहुंचे। वहीं मां बगुलामुखी के दर्शन कि ए। इसके बाद वनखंडेश्वर पर जलाभिषेक कि या गया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर रोहित सिंह मौजूद थे। उधर, मंदिर में दर्शन करने के बाद श्री मोहंती सड़क मार्ग से ओरक्षा के लिए रवाना हो गए। श्री मोहंती ओरक्षा में आयोजित होने वाले ओरक्षा नमस्ते कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चले गए।