नेयुके का युवा विकास प्रशिक्षण का हुआ समापन

दतिया । ग्रामीण युवाओं में नेतृत्व भावना जागृत करने व समुदायिक विकास में प्रभावी सहभागिता के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन समारोह सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रुप में रामू गुर्जर, युवा नेता केपी यादव रहे। उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला युवा समन्वयक कपिल सेन के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुनीत कुमार राठौर वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया ने की । स्वागत भाषण अरविन्द सक्सेना वरिष्ठ लेखाधिकारी नेयुके ने दिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत गुप्ता ने केन्द्र की व्यापक जानकारी दी। अंत में डॉ. राजीव सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।