मार्च में तैयार हो जाएगा दूसरा निकासी गेट, अभी दीवार फांद रहे रेलवे यात्री

रतलाम / अप्रैल से प्लेटफॉर्म एक व दो से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को बुकिंग काउंटर वाले गेट घूमकर नहीं जाना पड़ेगा। स्टेशन रि-डवलपमेंट प्रोजेक्ट के पहले चरण में पुराने माल गोदाम की जगह बन रहा 40 फीट चौड़ा दूसरा गेट 31 मार्च के पहले तैयार हो जाएगा। अप्रैल से इस गेट से यात्रियों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। गेट के पास ही टिकट काउंटर भी बन रहा है। यात्री टिकट लेकर सीधे प्लेटफॉर्म एक व दो पर वहां पहुंच जाएंगे, जहां ट्रेनें खड़ी रहती हैं। अभी यहां तक पहुंचने के लिए यात्रियों को लगभग 250 मीटर का चक्कर लगाकर आना पड़ता था। वहीं सिंगल निकासी होने से दीपक लॉज की वहां की बोगियों से उतरने वाले यात्रियों को करी 500 मीटर दूरी तय करना पड़ रही थी। इस वजह से कई यात्री जावरा फाटक फुटओवरब्रिज की दीवार को फांद रहे हैं।


चक्कर बचाने बाउंड्रीवॉल लांघ रहे यात्री
गेज कन्वर्जन के बाद ऊंचे बनाए गए नए प्लेटफॉर्म एक व दो पुराने प्लेटफॉर्म से काफी दूर हैं। ऐसे में यात्रियों बुकिंग काउंटर से टिकट लेकर ट्रेन पकड़ने और उतरकर स्टेशन के बाहर आने के लिए यात्रियों को सामान उठाकर काफी चलना पड़ता है। इस चक्कर से बचने के लिए रोजाना सैकड़ों यात्री जावरा फाटक वाले एफओबी के यहां से बाउंड्रीवॉल लांघ रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए रेलवे ने एफओबी के पास प्लास्टिक शीट लगा दी थी, लेकिन अब यात्री इसके आसपास से इधर-उधर कूद रहे हैं।


स्टेशन रि-डवलपमेंट प्रोजेक्ट के पहले चरण में ये काम हो चुके


प्लेटफॉर्म दो पर एसी वेटिंग हॉल, 10 कमरे, लाॅकअप, मीटिंग हॉल, बैरक, रेस्ट हाउस की सुविधा वाला जीआरपी थाना, दो व चार पहिया पार्किंग एरिया, टिकट बुकिंग काउंटर, प्लेटफॉर्म सात पर हाईमास्ट, प्लेटफाॅर्म 4, 5 व 6 के फर्श पर मार्बल लगाना, प्लेटफॉर्म 5-6 पर लिफ्ट, मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया में नई टाइल्स। पत्र लिखा- अप्रैल में रनिंग रूम के सामने वाला जीआरपी थाना भी नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। इंजीनियरिंग विभाग ने इसके लिए जीआरपी को पत्र लिख दिया है। रेलवे स्टेशन रि-डवलपमेंट प्रोजेक्ट दो चरण में बनाया था। सितंबर 2018 में शुरू हुए 8 करोड़ की लागत वाले पहले चरण के अधिकांश काम हो चुके हैं। 14 करोड़ की लागत वाले दूसरे चरण को मुख्यालय की मंजूरी मिलना बाकी है।


प्रोजेक्ट का पहला चरण लगभग पूरा होने को


स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है, इसमें यात्रियों को काफी सुविधा होगी। प्रोजेक्ट का पहला चरण लगभग पूरा होने को है। अप्रैल में नया गेट और बुकिंग काउंटर को शुरू करने की योजना है।


जेके जयंत, पीआरओ


शिफ्टिंग में लगेंगे अभी 20 से 25 दिन


रेलवे थाने की नई बिल्डिंग हैंडओवर करने के बाद भी शिफ्ट करने में 20 से 25 दिन लगेंगे। पहले वायरलेस का टॉवर, सीसीटीएनएस का सिस्टम, इंटरनेट, टेलीफोन आदि सुविधा जुटाना होगी।


अभिषेक गौतम, जीआरपी थाना प्रभारी