रायपुर । सिटीजन स्कूल आमापारा में शुक्रवार को परीक्षा की तैयारी कैसे करें विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॅरियर मार्गदर्शक और शिक्षाविद डॉ. अजीत वरवंडकर ने बड़े ही रोचक तरीके से बच्चों को परीक्षा की तैयारी के तरीके बताएं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में कितने अंक प्राप्त करना चाहते हैं, उसका लक्ष्य निर्धारित करें, उस लक्ष्य को बड़े अक्षरों में लिखकर अपने घर में ऐसी जगह चिपका दें, जहां कई बार नजर पड़े। उन्होंने बताया कि इंसान का माइंड सबसे अच्छा तब परफॉर्म करता है जब वह रिलेक्स होता है। इस मौके पर डॉ. वरवंडकर ने कहानियां बताते हुए बच्चों को पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम शाला के संचालक विनोद जैन बताया कि यह समय बहुत महत्वपूर्ण है। इसी समय बच्चों के मन में भय और आशंका का माहौल निर्मित होता है। इस मौके पर प्राचार्य नवनीत जैन, सह प्राचार्य नमिता सोनी समेत कक्षा तीसरी से आठवीं तक विद्यार्थी उपस्थित थे।