जिगना। जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम कुशवाह पुरा के पास एक क्रेशर पर खड़े डंपर व एक एलएंटी मशीन में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है।
जानकार के अनुसार घटना रात करीब 12ः30 बजे की है। कुशवाहा पुरा के पास स्थित ज्योति स्टोन क्रेशर पर कर्मचारी रात में भोजन करने के पश्चात सो गए। वहीं रात करीब 12ः30 बजे अचानक डंपर में और एंड एलएनटी में आग की लपटें उठने लगी। आसपास के किसानों के द्वारा कर्मचारियों को जगाया गया। वहीं उन्होंने देखा कि एलएनटी और डंपर धू-धू करके जल रहे हैं। ज्योति स्टोन क्रेशर के संचालक राघवेंद्र सिंह यादव के अनुसार सभी लोग सो गए थे रात में रात्रि में लाइट नहीं थी इसलिए पता भी नहीं चला कि यह सब कैसे हो गया।