कोर्ट मैरिज करने के बाद थाने पहुंच गया प्रेमी जोड़ा, कुछ ऐसी बात बोले कि चौंक गई यूपी पुलिस

जाति धर्म से ऊपर उठकर पहले मंदिर फिर कोर्ट मैरिज करने वाले गुलरिहा इलाके के प्रेमी युगल ने बृहस्पतिवार को भटहट पुलिस चौकी पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि हमने शादी कर ली है, सुरक्षा दीजिए, वरना हम मारे जाएंगे। हमें घरवालों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुलिस के अनुसार, युवक हिन्दू और युवती मुस्लिम है, लिहाजा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों को सुरक्षा दी जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के परसौना निवासी शिवम कुमार प्रजापति (26) का गांव की ही फातिमा से नजदीकियां बढ़ गई थीं। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे। दोनों शादी करने के लिए आगे आए तो घरवाले विरोध में खड़े हो गए।


जानकारी होने के बाद कुछ महीने पहले फातिमा के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। युवती को यह बात पता चली तो उसने इसकी जानकारी लखनऊ में काम करने वाले प्रेमी शिवम को देते हुए बुला लिया। दोनों ने घर से बिहार जाकर नालंदा में सूर्य कुंड मंदिर राजगीर में शादी कर ली फिर वहीं रजिस्ट्रार के वहां पंजीकरण करा लिया। इसके बाद दोनों भटहट चौकी पहुंचे। परिजनों की धमकी को देखते हुए पुलिस ने युवती के बयान को दर्ज किया है।


इस संबंध में भटहट चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक-युवती ने कानूनी प्रक्रिया के तहत एक दूसरे से विवाह कर लिया है। ऐसे में उनको पूरी सुरक्षा दी जा रही है। युवक को मोबाइल नंबर दिया गया है। साथ ही उस हल्का के सिपाही को लगातार निगरानी करने को कहा गया है।


एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि प्रेमी युगल पुलिस के पास आए थे। उनके घरवालों को बुलाया गया था। सभी ने उन्हें साथ न रखने की बात कही है। प्रेमी युगल अलग रह रहे हैं। उनके प्रमाण पत्रों की जांच कर उनके बालिग होने की पुष्टि भी कराई जाएगी। पुलिस निगरानी कर रही है। जरूरत पड़ी तो सुरक्षा दी जाएगी।