रायपुर । कोरोना वायरस को जारी अलर्ट का फायदा मेडिकल स्टोर संचालक उठा रहे हैं। वे डेढ़ रुपये के घटिया मास्क को 20 रुपये में बेचकर मनमानी कमाई कर रहे हैं। इसकी शिकायत प्रशासन से करने पर खाद्य एवं औषधि विभाग हरकत में आया है। अभी रायपुर में कोरोना को लेकर लोगों में डर तो नहीं है, लोग एहतियातन मास्क की खरीदी कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर संचालक स्टॉक कम होने का हवाला देकर 50 से 100 रुपये में मॉस्क बेच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब तक रायपुर में 25 लाख रुपये के मॉस्क बिक चुके हैं।
इन इलाकों में नकली और महंगे मॉस्क की बिक्री
गोलबाजार, फाफाडीह, जयस्तंभ, शास्त्री चौक, पुरानी बस्ती, लाखे नगर, सेजबहार, तेलीबांधा, कबीर नगर, सड्डू, देवपुरी, देवेन्द्र नगर, अवंतीबाई चौक सहित अन्य स्थानों पर घटिया मॉस्क की बिक्री जोरों पर है। लोगों को मॉस्क खरीदने के दौरान कई मास्क दिखाए जा रहे हैं, जिससे लोग भ्रमित हैं।
डॉक्टर के व्यापारी मित्र ने बताया, अधिक रेट में बेचकर एक माह में 25 लाख रुपये कमाए
सोशल मीडिया पर फिजिशियन डॉक्टर राज शेखर यादव ने लिखा- मॉस्क के बहाने लोग कमाई में जुटे हैं। बड़ी शर्म की बात है। मेरे एक व्यापारी मित्र ने बड़े गर्व से बताया कि साहब, डेढ़ रुपये के मॉस्क बेचकर हमने एक ही माह में करीब 25 लाख रुपये की कमाई कर ली। लेकिन हमने कभी मरीज को उपभोक्ता नहीं समझा, वह भी महामारी के समय तो बिल्कुल नहीं। न ही ऐसे हालात में अपनी फीस बढ़ाई। कोरोना जैसी गंभीर बीमारियां डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू लगभग हर साल फैलती हैं। लेकिन डॉक्टर्स और अधिक उत्साह, लगन और मेहनत से काम करते हैं।
नकली मॉस्क और अधिक दाम लेने पर होगी कार्रवाई
नकली मॉस्क बेचने और 20 रुपये से अधिक दाम लेने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि, अधिकांश मेडिकल स्टोर पर अधिक दाम में मॉस्क बेचे जा रहे हैं। इसे संज्ञान में लेते हुए उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा है। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर कहीं से भी शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मॉस्क की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। नकली मॉस्क मेडिकल स्टोर पर पाये जाने पर सील तक करने की कार्रवाई की जाएगी। बाजार में नकली मॉस्क बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
नकली मॉस्क बेचने और अधिक दाम लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम भी गठित की जाएगी। -डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर