खूजा । ग्राम पंचायत बडेरा सोपान में श्रीकारस देव महराज मंदिर पर गोटे व कन्याभोज का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन सरपंच रजनी पंकज राजपूत द्वारा ग्राम व क्षेत्र की सुख समृद्धि के उद्देश्य से किया था। इसमें श्रीकारस देव महराज मंदिर पर पहले गोटे कराई गई। इसके बाद कन्या पूजन कर भोज कराया। स्थानीय गोटिया कलाकारों द्वारा गोट की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ग्रामीणजन मौजूद थे।
कारसदेव मंदिर पर कराया कन्या भोज