रतलाम / जिला जेल में विचाराधीन बंदी ने पाकशाला (रसोई) में घुसने की कोशिश की। जेल प्रहरी ने रोका तो आरोपी युवक ने झूमाझटकी की। मुख्य प्रहरी और अन्य बंदियों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। आरोपी पर स्टेशन रोड थाने में केस दर्ज किया है।जेल अधीक्षक आरएस डांगी ने बताया शेरानीपुरा निवासी फरहान पिता बशीर खान को पुलिस ने अवैध वसूली, रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश से वह 14 फरवरी से जेल में है। ट्रायल कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। गुरुवार सुबह नाश्ते के दौरान चौक में इधर-उधर घूमता देख जेल प्रहरी ने उसे हिदायत दी। इसके बाद फरहान ने प्रतिबंधित क्षेत्र रसोई में घुसने की कोशिश की। पाकशाला पर तैनात प्रहरी जगदीश तोमर ने रोका तो फरहान ने बदतमीजी कर वर्दी खींची और झूमाझटकी करने लगा। चौक के मुख्य प्रहरी अशोक पांचाल तथा अन्य बंदियों ने बीच-बचाव कर किया और फरहान को बैरक में ले गए।
आदतन अपराधी है फरहान
जेल अधीक्षक डांगी ने बताया फरहान आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली जैसे अपराध दर्ज हैं। जेल में बंद रहने के दौरान 18 जून 2018 को भी अन्य बंदी के साथ मारपीट करने पर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। अनुशासनहीनता के कारण उसे रतलाम से सेंट्रल जेल भैरूगढ़ भेजा था।