जलसंस्थान में ही हजारों लीटर बह रहा पानी

झांसी। जलसंस्थान की अनदेखी के कारण पानी की टंकी पर बने पंप हाउसों में उपकरणों की छोटी- छोटी खामियां ठीक न होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। यहां तैनात कर्मचारी अपने अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। तालपुरा पानी की टंकी पर बने पंप हाउस में तीस हार्स पावर की तीन और बीस हार्स पावर की दो मोटर लगी हैं। इनमें तीस हार्स पावर की मोटरों से सागर गेट टंकी तक पानी पहुंचाया जाता है, जबकि बीस हार्स पावर की मोटर से तालपुरा टंकी को भरा जाता है। इन दिनों छह में से दो मोटरें खराब चल रहीं हैं। बाकी मोटरों के पुर्जे कटने से पानी रिसता रहता है। हर तीन घंटे में पंप हाउस में पानी भर जाता है, जिसे टूल्लू पंप की मदद से बाहर फेंकना पड़ता है। 24 घंटे में इतना कीमती पानी बर्बाद हो जाता है, जिससे चार टैंकरों में पानी भर सकता है। यही हाल सिविल लाइन, दतिया गेट फिल्टर का बना हुआ है। इस संबंध में जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि अगर एक मोटर को आठ घंटे प्रतिदिन के हिसाब से चलाया जाता है तो उसकी उम्र 15 साल होती हैं। यहां की अधिकांश मोटरें 20 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी हैं और 24 घंटे चलाया जाता है। इस कारण खामियां आ जाती हैं। उनको लगातार सुधारने का काम चलता रहता है।