रायपुर । फागुन तिहार आगे रंगो संगवारी संगी जहुंरिया मन मारय पिचकारी..., रंग डारे रंग डारे न..., होली खेली रघुवीरा..., आगे होली के रंग.., होलिया में उड़े रे गुलाल.., ऐसे ही कई छत्तीसगढ़ी और हिंदी के होली गीतों पर छालीवुड के कलाकार जमकर थिरके। मौका था स्मार्ट सिनेमा की ओर से शुक्रवार को जोरा स्थित निजी फिल्म स्टूडियों में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों के प्री होली उत्सव का। छालीवुड के कलाकारों ने एक-दूसरे की होली की मुबारकबाद दी और जमकर होली उत्सव मनाया। एक-दूसरे पर रंग डालकर मस्ती की। बॉलीवुड और छालीवुड के गानों पर खूब झूमे। इस दौरान लाइव आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया। कलाकारों की लाइव प्रस्तुति ने उत्सव की खुशी को दोगुना कर दिया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज प्रोड्यूसर संघ के प्रसिडेंट संतोष जैन, सतीश जैन, मनोज वर्मा, रॉकी दासवानी, अनुपम वर्मा, उर्वशी साहू, भोजराज पटेल, निशांत उपाध्याय, किशोर मंडल, क्रांति दीक्षित, पीनल लकी , शेखर चौहान समेत फिल्म पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार उपस्थित रहे।