एक दिन में दहेज प्रताड़ना के चार मामले दर्ज

रायपुर। रायपुर में दहेज प्रताड़ना के चार केस एक ही दिन महिला पुलिस थाने में दर्ज हुए हैं। फिलहाल आरोपित बनाए गए एक भी दहेजलोभी ससुरालियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। थाना पुलिस का कहना है कि चारों मामलों की जांच चल रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


महिला पुलिस थाना के मुताबिक सृष्ठि प्लोजो, अंवति विहार निवासी श्रीमती ममिता सेठी (37) का विवाह 2 दिसम्बर 2005 को हुआ। उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून के कैलापुर निवासी पति रोहित सेठी, सास रीता सेठी, ससुर अशोक सेठी, जेठ मोहिस सेठी और जेठानी ईशा सेठी पर दहेज की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। ममिता के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेजलोभी मायके से 7 लाख रुपये और इनोवा कार दिलाने की मांग कर प्रताड़ित करने लगे थे। परेशान होकर ममिता अपनी बेटी के साथ मायके आकर रहने लगी। शिकायत पर पुलिस ने दहेजलोभियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया।


दूसरे केस में अग्रोहा कालोनी रायपुरा निवासी डॉ.आकांक्षा यादव की शिकायत पर पुलिस ने दुर्गानगर कालोनी हैदराबाद निवासी उसके पति अमित मालवीय, सास शारदा मालवीय और ननद दीसी राव सिधिंया के खिलाफ अपराध कायम किया है। आकांक्षा का विवाह 6 दिसम्बर 2011 को हुआ था। उसकी एक बच्ची है। प्रताड़ना से परेशान आकांक्षा ने 2015 में थाने में शिकायत की थी। दोनों पक्ष की काउसिलिंग होने पर फंसने के डर से ससुराल वालों ने राजीनामा कर लिया, लेकिन बाद में फिर से प्रताड़ित करने लगे तब वह 19 अगस्त 2019 को मायके लौट आई। इसी तरह अमेय विहार कालोनी गली नंबर सात, तेलीबांधा निवासी ज्योति लालवानी की शिकायत पर प्रेम पार्क फेस टू, महावीरनगर निवासी पति दीपक बुधवानी, सास पुष्पा बुधवानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ज्योति की शादी 14 फरवरी 2018 को हुई थी। शादी के बाद से ही पति व सास स्कूटी, स्मार्ट फोन एवं एसी की मांग कर प्रताड़ित करते आ रहे थे। जबकि कांशीरामनगर की शबनम परवीन (28) की शिकायत पर कुकरीपारा, पुरानी बस्ती निवासी पति रेहान हुसैन, जेठानी नाजमीन, जेठ ईफान, ससुर फैयाज हुसैन के खिलाफ पुलिस ने अपराध कायम किया है। शबनम की शादी 7 अक्टूबर 2018 को हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने का उलाहना देकर पैसे की मांग कर मारपीट करते आ रहे थे।