दुकानदारों को सम्मानित करते समाजसेवी

दतिया। पॉलीथिन मुक्त अभियान का असर अब शहर में नजर आने लगा है। समाजसेवियों के प्रयास एवं प्रशासन की सख्ती के बाद दुकानदार भी पॉलीथिन का उपयोग बंद करने का मन बनाने लगे हैं। वहीं पॉलीथिन को लेकर दतिया जिले में समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी द्वारा 4 माह से अभियान चलाया जा रहा है। जिससे प्रेरित होकर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह बंद कर दिया है। ऐसे दुकानदारों को गुरूवार को समाजसेवी डॉ. त्यागी ने सम्मानित भी किया।


 

स्थानीय पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सब्जी विक्रय करने वाले सनी कुशवाह ने ग्राहकों को सब्जी पॉलीथिन की बजाए थैले में देना शुरू कर दिया वहीं का सिविल लाइन स्थित रामनगर में चाट पकौड़ी दुकान संचालित करने वाले मुकेश यादव भी खाद्य सामग्री ग्राहकों को थैले में दे रहे हैं। इन दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह बंद करने पर खुशी जाहिर करते हुए समाजसेवी डॉ. त्यागी ने उन्हें माला पहनाकर श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। दुकानदारों का कहना है कि डॉ. त्यागी द्वारा शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी दुकानों पर पॉलीथिन पूर्णतः बहिष्कार कर दिया है।