धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी, काम होगा प्रभावित

सेवढ़ा। सेंवढ़ा में सफाई कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग के साथ गुरुवार को अनिश्चतकालीन धरना प्रारंभ कर दिया। सफाई कर्मचारियों के साथ नगर परिषद में काम करने वाले पेयजल सप्लाई कर्मचारी तथा कचरा वाहन चालक आदि सभी लोग धरने पर बैठे हैं। आंदोलन का संचालन कर रहे पवन हरिया बोले कि हमें न्याय चाहिए। अभी तक हमें यह पता नहीं है कि कि स ठेके दार के द्वारा हमारा भुगतान कि या जा रहा है। पिछले दो माह से 4 हजार की वेतन भी नहीं मिला है। हमारा धरना तब तक चलेगा जब तक ठेका प्रथा की जगह हमें सीधे नगर परिषद से नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता। इसके अलावा वेतन का भुगतान पीएफ ईपीएफ कटोत्रा के साथ बैंक के माध्यम से होने, हटाए गए सुमित एवं रमेश को वापस रखने की मांग भी रखी गई। धरना स्थल पर एक दर्जन महिलाएं भी बैठी रहीं है। इस अवसर पर बाल्मीक महापंचायत के जिला अध्यक्ष बबलू बाल्मीक, पूर्व पार्षद बल्ली बाल्मीक, रमेश बाल्मीक, जगदीश, उत्तम जाटव, सुरेंद्र कु मार, दीपू, सोनू, जनक, लक्ष्मण, अमर, शनि, राहुल, अमरेश, विशाल, प्रकाश चन्द्र, कमलेश, संतीष, अशोक, अंकि त, भगवानदास रजक, अमरेश, मोनू, कामना, विशाल, दीपकराम वाल्मीक, जनक, आकाश आदि मौजूद रहे।


सफाई व्यवस्था पर पड़ेगा फर्क


सेंवढ़ा में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा जाएगी। उधर, होली का त्योहार होने के चलते इसका असर क्षेत्र में देखने को मिलेगा।