चालक को जूस के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर बदमाश लूट ले गए ट्रैक्टर ट्राली

भांडेर । ट्रैक्टर चालक को नशीला जूस पिलाकर तीन बदमाश ट्रैक्टर ट्रॉली लूटकर ले गए। बदमाश मोबाइल टॉवर के एंगल चिरगांव से भांडेर लाने के नाम पर ट्रैक्टर को भाड़े पर ले गए थे। वहीं रास्ते में उन्होंने चालक को जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और ट्रैक्टर ले उड़े। घटना बुधवार सुबह 8 बजे की बताई जाती है। बेसुध चालक की दिनभर कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों ने तलाश की तो वह गोराघाट के पास चांदपुर में भटकता हुआ मिला। भांडेर पुलिस ने चालक की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार गद्दीपुर सरसई रोड भांडेर निवासी शिवकुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण कुशवाहा अपने खेत में ट्रैक्टर से बखर कर रहा था। उसी दौरान दो लोग चिरगांव से मोबाइल टॉवर के एंगल भांडेर लाने के लिए भाड़े पर ट्रैक्टर लेने उसके पास पहुंचे। 18 सौ रुपये का भाड़ा तय होने पर एंगल लाने शिवकुमार के साथ ट्रैक्टर पर एक व्यक्ति सवार हुआ और दो अन्य बाइक से ट्रैक्टर के पीछे चिरगांव के लिए निकले। रास्ते में सालोन ए पर बदमाशों ने पहले शराब पी। इसके बाद चिरगांव से आगे एक छोटे से टपरानुमा होटल पर शराब पीने के दौरान उक्त बदमाशों ने चालक शिवकुमार को जूस पीने को दिया। इसमें नशीला पदार्थ मिला। जूस पीते ही चालक बेसुध हो गया। वहीं काफी देर बाद जब चालक शिवकुमार की आंख खुली तो ट्रैक्टर ट्रॉली गायब थी।\


 

सीसीटीवी में दिखे बदमाश


शिवकुमार के परिजन उसकी तलाश में जब चिरगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। तो उसमें उन्हें वहां से ट्रैक्टर गुजरता दिखा। इसे शिवकुमार चला रहा था तथा एक बदमाश उसके साथ ट्रैक्टर पर बैठा था। ट्रैक्टर के साथ एक बाइक चल रही थी। इस पर दो लोग हेलमेट पहने बैठे हुए नजर आए।