रायपुर । बॉलीवुड सिंगर ऐश किंग और ज्योतिका टांगरी शनिवार को शंकराचार्य कॉलेज में अपना नया एल्बम या हबीबी लांच करने जा रहे हैं। इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि ऐश किंग के साथ उनकी पूरी टीम मुंबई से आ रही है। इस एल्बम में उनकी सह गायिका ज्योतिका टांगरी भी आ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि ऐश किंग ने मशहूर बॉलीवुड सांग्स बंदूक मेरी लैला, बाडीगार्ड, डेल्ही 6 एवं दम मारो दम जैसी कई फिल्मों में गाया है। ज्योतिका परमाणु, हाफ गर्लफ्रेंड, शादी में जरूर आना जैसे कई चर्चित फिल्मों के गानों में काम कर चुकी हैं। एल्बम की लांचिंग सुबह 11 बजे शंकराचार्य रायपुर के सेंटर स्टेज में की जाएगी।