बैंकर्स स्पोर्ट्स क्लब रायपुर ने आयोजित की मैराथन

रायपुर। रायपुर शहर स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों के स्टाफ सदस्यों में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बैंकर्स स्पोर्ट्स क्लब ने मैराथन का आयोजन किया। 'हेल्दी बैंकर्स-हेल्दी इकोनॉमी' के उद्घोष के साथ सेंट्रल पार्क नवा रायपुर में 3, 5 और 10 किमी की मैराथन में विभिन्ना बैंकों 450 से अधिक स्टाफ ने भाग लिया। यह मैराथन सुबह छह बजे से आयोजित हुई। भारतीय रिजर्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशक ए. शिवगामी ने झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।


मैराथन के बाद सभी धावकों को मेडल से सम्मानित किया गया एवं विभिन्न कैटेगरी में प्रथम स्थान पर आने वाली 18 महिलाओं और पुरुषों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एम. सोरेन, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन आइके गोहिल, कैनरा बैंक के प्रमुख जगदीश चन्द्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रमुख महेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य बैंक के अधिकारी मौजूद थे। मैराथन की सम्पूर्ण तैयारी एवं संचालन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक विमल नायर एवं उनकी टीम ने किया।