सलसलाई / थाने क्षेत्र के बाड़ीगांव के पास एक सड़क दुर्घटना में ग्रामीण युवक गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ग्राम निपानिया माताजी निवासी नारायणसिंह अपने रिश्तेदारी के नुक्ता कार्यक्रम में शामिल होने मदाना जा रहा था। तभी अनियंत्रित हुई बाइक सड़क पर खड़ी बैलगाड़ी में जा घुसी। बैलगाड़ी से टकराते ही वह सड़क पर जा गिरे, इसी दौरान वहां से गुजर रहे शिक्षक ने उन्हें देख डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस 108 की मदद से उन्हें इंदौर रैफर किया गया। एम्बुलेंस के ईएमटी उमेश तंवर ने बताया कि एम्बुलेंस 108 सेवा शुरू होने के 6 साल के दौरान पहली बार वेंटीलेटर का उपयोग किया गया। तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी एम्बुलेंस में वेंटीलेटर होता है, लेकिन एनेस्थीसिस्ट नहीं होने के कारण इसका अब तक उपयोग नहीं किया जा सका था। गुरुवार को डॉ. नावेद जो एनेस्थिीसिस्ट भी है, इस दिन एम्बुलेंस 108 में उनके होने से पेशेंट को तत्काल वेंटीलेटर की सुविधा मिल गई। जिससे वह इंदौर एमवाय अस्पताल तक पहुंच गया। ईएमटी तंवर के अनुसार इंदौर में इलाज जारी है। दुर्घटना की पहली खबर गुलाना स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश पाटीदार ने पुलिस तक पहुंचाई। वे सलसलाई परीक्षा केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान नारायण पिता मांगीलाल प्रजापति सड़क पर पड़े दिखाई दिए। इधर शिक्षक पाटीदार की सूचना पर डायल 100 के पायलेट देवेंद्र डोडिया और प्रधान आरक्षक छोटू लाल सिसोदिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस के आने तक लोगों की मदद से घायल को बैलगाड़ी से बाहर निकाला और फिर इंदौर के लिए एम्बुलेंस से रवाना किया।
बाइक सवार बैलगाड़ी में जा घुसा, एम्बुलेंस 108 में पहली बार घायल को वेंटिलेटर पर इंदौर भेजा