दतिया। बालश्रम जैसी समस्या का समाधान व्यक्तिगत स्तर पर ही किया जा सकता है। इसे रोकने के लिए जागरूकता आवश्यक है। यह बात श्रम निरीक्षक निशाजहां ने स्थानीय होमगार्ड कार्यालय में आयोजित बाल श्रमिक उत्थान कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित आदिवासीजनों को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने व उन्हें कहीं भी काम पर न भेजने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में किया गया था।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शशिकुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्था संचालक सुदीप तिवारी ने संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। साहित्यकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा बाल अधिकारों पर कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन पूरन चंद्र शर्मा और आभार प्रदर्शन मनोज गुप्ता ने व्यक्त किया। इस अवसर पर काजल, गीता, गुड्डी, रजनी, लता, रागिनी, नलिनी, मोहिनी, शारदा, यशोदा, ममता, रजनी, प्रधान, अनिल, सुनील, भगवंत, राजा, सुरेंद्र, अतुल आदि उपस्थित रहे।