अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे बिजली कंपनी ऑफिस

दतिया । जिले के विद्युत वितरण कंपनी के सभी कार्यालय 10 मार्च होली, 14 मार्च रंग पंचमी, 25 मार्च को गुड़ी पड़वा, 8 मार्च, 15 मार्च, 22 मार्च एवं 29 मार्च को पड़ने वाले रविवार के दिन भी सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुलेंगे। यह जानकारी मप्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। इस दौरान कंपनी के सभी कार्यालयों पर राजस्व संग्रहण का कार्य होगा। ताकि आम उपभोक्ता आसानी से विद्युत देयकों की राशि जमा कर सकें। महाप्रबंधक दतिया वृत द्वारा इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं।