अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः पैदल दौड़ के साथ हुआ नुक्कड़ नाटक

रायपुर। रायपुर रेल मंडल में 1 से 10 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अभियान -2020 चलाया जा रहा है। इसके तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस थीम पर पैदल दौड़ का शुभारंभ किया साथ ही रायपुर रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। पैदल दौड़ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से शुरू होकर सेकरकसा मैदान डब्ल्यूआरएस कॉलोनी तक हुई।