रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही के निर्देश के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने विशेष सेल का गठन किया है। अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक सीआईडी अरविंद कुजूर को इस सेल का नोडल अफसर बनाया है। राज्य के किसी भी क्षेत्र के नागरिक अवैध शराब की जानकारी दे सकें इसके लिए फोन नंबर 9479190441 जारी किया गया है।
इस नंबर पर जनसमान्य द्वारा कभी भी अवैध शराब की बिक्री अथवा परिवहन के संबंध में फोन कर शिकायत की जा सकती है। उक्त नंबर में अवैध शराब की बिक्री अथवा परिवहन की फोटो व्हाट्सअप भी कर सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। जिसमें शिकायत प्राप्त होते ही विशेष टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता का नाम एवं पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने भी अवैध शराब की बिक्री होने पर संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित करने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब बंदी की ओर कदम बढ़ाते हुए नए वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से 50 शराब और 49 एफलएल- 2 बियर बार (रेस्टोरेंट बार लाइसेंस) बंद करने का फैसला किया था। वहीं, गोठानों के लिए शराब की हर बोतल पर पांच रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा।
चालू वित्तीय वर्ष में आबकारी से प्राप्त राजस्व में करीब साढ़े 11 फीसद की वृद्धि हुई है। सरकार ने पांच हजार करोड़ राजस्व का लक्ष्य तय किया था। इसकी तुलना में जनवरी तक 4090 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है।
राज्य कैबिनेट ने नई आबकारी नीति का अनुमोदन किया था। इसमें शराब का अवैध परिवहन रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर आबकारी थाना और चौकी खोली जाएगी। साथ ही शराब दुकानों के पास चखना सेंटर की भी अनुमति दे दी गई है।