आवासीय व व्यावसायिक भवनों की निर्माण दरों पर हुई चर्चा

दतिया। सोमवार को आयोजित हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में आवासीय व व्यावसायिक भवनों की निर्माण दरों पर चर्चा की गई। वर्तमान में गाइड लाइन को और अधिक युक्ति-युक्त बनाने एवं पूर्व से चली आ रही विसंगति को दूर करने पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर रोहित सिंह ने की। बैठक में सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, दतिया जनपद अध्यक्ष रीता यादव समेत लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, भू-अभिलेख विभाग, वन विभाग, मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल, जिला व्यापार एवं उद्योग के न्द्र के अधिकारी उपस्थित थे।


 

जिला पंजीयक डॉ. दिनेश गौतम ने बताया कि दतिया जिले में अचल संपत्ति की दर की कु ल 1305 लोके शन है। इनमें से दतिया तहसील की कु ल 673 लोके शन, सेंवढ़ा तहसील की कु ल 350 लोके शन एवं भाण्डेर तहसील की कु ल 282 लोके शन हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजमार्ग के अंदर में आवासीय दरों की जानकारी दी। उन्होंने दरों में सुधार कि ए जाने की आवश्यकता जताई। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग के सुझाव पर गाइड लाइन वर्ष 2020-21 में दो नई लोके शन जोड़ने एवं विसंगति दूर करने के लिए जिला मूल्यांकन समिति ने दो लोके शन विलोपित करने की मंजूरी दी। इसके अतिरिक्त गाइड लाइन 2020-21 में कि सी भी लोके शन में के ाई वृद्वि नहीं करने की समिति सदस्यों ने सहमति दी। बैठक में क्षेत्रवार प्रचलित गाइड लाइन के संबंध में चर्चा की गई।