आठ से 22 तक चलेगा पोषण पखवाड़ा

रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ से 22 मार्च तक महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा चलाया जाएगा। आठ मार्च को ग्राम पंचायतों में प्रभात फेरी और पंचायत की बैठक होगी। नौ मार्च को कुपोषण, 10 मार्च को स्थानीय उपलब्ध खाद्य पदार्थ व्यंजन प्रदर्शनी, 11 मार्च को हितग्राहियों से घर-घर जाकर गृह भेंट की जाएगी। 12 मार्च को समुदाय आधारित गतिविधि सुपोषण चौपाल, 13 को वीएचएसएनडी य़ूएचएसएनडी का आयोजन किया जाएगा। 15 मार्च को साइकिल रैली व 16 मार्च को एनीमिया शिविर लगाए जाएंगे। 17 मार्च को हाट बाजार ओर 18 को कॉलेजों में संवाद, 19 मार्च को गोद भराई और 20, 21 मार्च को पोषण रैली निकलेगी। 22 मार्च को ग्राम सभा में बैठक होगी।