आठ मार्च को महिलाओं को सौंपी जाएगी पूरी ट्रेन, जानिए क्या है खास

महिला दिवस पर आठ मार्च को गोरखपुर से नौतनवां तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (55141/55142) को महिलाएं संचालित करेंगी। इस ट्रेन में पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा। लखनऊ से महिला लोको पायलट (ड्राइवर) समता कुमारी और श्रीती श्रीवास्तव को बुलाया गया है, जो ट्रेन चलाएंगी। गोरखपुर में तैनात गार्ड जागृति श्रीवास्तव ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी।


नौतनवां पैसेंजर को रवाना करने के दौरान कोई औपचारिक कार्यक्रम तो नहीं होगा, लेकिन स्टेशन डायरेक्टर और स्टेशन प्रबंधक मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर सभी स्टाफ ट्रैकमैन, प्वाइंटमैन, टीसी, आरपीएफ, जीआरपी, सफाईकर्मी आदि महिलाएं ही मौजूद रहेंगी। ट्रेन में 10 कोच लगाए जाएंगे।


सीपीआरओ एनईआर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए रेल प्रशासन सदैव संवेदनशील रहा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला रेलकर्मी द्वारा दिए जा रहे योगदान को प्रदर्शित करने के लिए गोरखपुर-नौतनवां पैसेंजर ट्रेन का संचालन पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे होगा। इसी तरह बादशाहनगर स्टेशन को पूरी तरह महिलाएं संचालित करेंगी।

प्लेटफॉर्म दो से रवाना होगी ट्रेन
आठ मार्च को सुबह आठ बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो से नौतनवां पैसेंजर रवाना होगी। सुबह 11.10 बजे नौतनवां पहुंचेगी। वापसी में नौतनवां स्टेशन से सुबह 11.45 बजे चलेगी और दोपहर 2.25 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी।


चार महिला टीटीई चेक करेंगी टिकट
नौतनवां पैसेंजर में टिकट चेकिंग की जिम्मेदारी भी महिलाओं की होगी। चार महिला टीटीई की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिन स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी, वहां स्टेशन प्रबंधक और अन्य स्टाफ ट्रेन में जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेंगे।

रिस्क नहीं लेना चाहता है रेल प्रशासन
रेल प्रशासन ट्रेन को चलाने में किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है। गोरखपुर जंक्शन पर चार महिला सहायक लोको पायलट तैनात हैं, लेकिन सभी मालगाड़ी लेकर जाती हैं या शंटिंग कराती हैं। हालांकि कई बाद इन्हें पैसेंजर ट्रेन पर भी भेजा जाता है लेकिन महिला दिवस पर नौतनवां पैसेंजर चलाने में रिस्क न लेकर लखनऊ से लोको पायलट बुलाई गई हैं।


महिलाओं के हवाले रहेगा बादशाहनगर स्टेशन
महिला दिवस पर लखनऊ के बादशाहनगर स्टेशन पर ट्रेन को संचालित कराने से लेकर सफाई, मेंटेनेंस, विभागीय समेत सभी कार्य महिलाएं संभालेंगी। तीनों शिफ्ट में महिला स्टेशन मास्टर की ड्यूटी लगाई गई है।

दौड़ प्रतियोगिता व व्याख्यान भी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को दौड़ प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लेंगी। इसके अलावा रेलवे अधिकारी क्लब में एक व्याख्यान भी आयोजित किया जाएगा।