सेंवढ़ा। छोटी छोटी वचतें हमारे बड़े-बड़े सपनों के साकार करने का माध्यम बनती हैं। हम अपनी वचत की सेविंग कहां करें यह तय करना भी काफी महत्वपूर्ण होता है। ग्राहकों को उनकी वचत का अधिकतम लाभ देने के लिए जिला सहकारी बैंक नई नई योजनाओं पर काम करता है। वर्तमान में बैंक की सभी प्रकार की वचत योजनाओं पर अन्य बैंकों से अधिक ब्याज दिया जाता है। यह बात जिला सहकारी बैंक सेंवढ़ा के प्रबंधक रामकु मार पाराशर द्वारा ग्राहक मिलन समारोह के दौरान शाखा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त कि ए।
कार्यक्रम के दौरान श्री पाराशर ने बताया, कि अमानत संग्रह योजना में हम एक फीसदी अधिक ब्याज देते हैं। यही ब्याज महिला के लिए आधा फीसदी और अधिक तथा वृद्धजन के लिए एक फीसदी अधिक हो जाता है। इस प्रकार हमारी ब्याज दर वचत को बढ़ावा देने वाली है। कार्यक्रम के दौरान शाखा पर्यवेक्षक चंदन सिंह गुर्जर ने मौजूद मुख्य अतिथि ललित कु मार दीक्षित, विशिष्ट अतिथि अरुण कु मार शर्मा, अशोक शर्मा, भारती द्विवेदी, सबदल सिंह सेंगर, जयेंद्र सिंह सेंगर, भूरे चौधरी, हदेश तिवारी आदि का सम्मान कि या। अगले चरण में बैंक की ओर से चंद्रशेखर शर्मा, सोवरन सिंह, दयाल सिंह कु शवाह आदि द्वारा विचार व्यक्त कि ए गए।