रतलाम / कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूची मिली है कि जिले में 27 लोग विदेश से आए है। इनमें से थाइलैंड से 25, अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया से आए एक-एक लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश से लौटे लोगों को ढूंढने में जुटी है। अभी सात लोगों से संपर्क नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस की मदद से उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। नाम व नंबर दे दिए हैं। एपेडेमियोलॉजिस्ट प्रमोद प्रजापति ने बताया इन लोगों में एक-एक बाजना, सैलाना, शिवगढ़, व कुछ जावरा व आलोट के हैं। सेहत ठीक : बुधवार को एक महिला को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना की आशंका में भर्ती किया था। वह 14 दिन के आइसाेलेशन में है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा सेहत में सुधार है।
27 लोग विदेश से रतलाम लौटे, स्वास्थ्य विभाग की टीम ढूंढने में जुटी, सात का अभी नहीं लगा पता