19 ट्रेनें एक साथ बंद, 605 टिकट रद्द, रेलवे ने 2.5 लाख से अधिक रिफंड दिया

रतलाम / एक साथ दोनों मुख्य मार्ग पर दिल्ली-मुंबई और इंदौर-अजमेर रूट पर मेगा ब्लॉक के कारण इन दिनों रेल यातायात काफी अस्त-व्यस्त चल रहा है। रेलवे ने 19 ट्रेन एक साथ बंद कर दी है। 5 को शार्ट टर्मिनेट कर दिया है जबकि 3 बदल मार्ग से चल रही है। इनमें 95 प्रतिशत एक्सप्रेस ट्रेन है। इनके 600 से अधिक यात्री अब तक टिकट निरस्त करा चुके हैं। इससे रेलवे को 2.5 लाख से अधिक का रिफंड करना पड़ा है। यात्रियों की सबसे पड़ी परेशानी यह है कि दो माह पहले रिजर्वेशन कराने के बावजूद एन वक्त पर ट्रेन निरस्त करने से अब ताबड़तोड़ वैकल्पिक इंतजाम करना पड़ रहा है। पीआरओ जेके जयंत ने बताया यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए ही तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसलिए मेगा ब्लॉक लिया है। टिकट निरस्त कराने पर यात्रियों को नियमानुसार रिफंड किया जा रहा है।


इंदाैर-जाेधपुर का शेड्यूल गड़बड़ाया
अजमेर मंडल में मेगा ब्लॉक से ट्रेन संख्या 14801/02 इंदाैर-जाेधपुर-इंदाैर ट्रेन का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। मंगलवार काे जाेधपुर-इंदाैर ट्रेन साढ़े चार घंटे देरी से चित्ताैड़गढ़ पहुंची। इसके बाद शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच मेगा ब्लॉक से संचालन लेट हुआ। रात 11.30 बजे मंदसौर हाेते हुए रात 3.45 बजे इंदाैर पहुंची। वापसी में एक घंटे लेट रवाना हुई। बुधवार काे भी ट्रेन देरी से पहुंचने की संभावना है।


इंदौर-अजमेर रूट पर यह स्थिति
काम - 
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के नॉन इंटरलाकिंग कार्य
असर - 10 से 29 फरवरी तक 19 दिन का मेगा ब्लॉक, पहली बार में रेलवे ने 9 फरवरी को 6 ट्रेन निरस्त की, दूसरी बार 21 फरवरी को 4 और ट्रेन निरस्त कर दी।
परेशानी - रतलाम, मंदसौर और नीमच के यात्रियों के लिए सिर्फ एक इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस नियमित ट्रेन। अब तक 280 से अधिक यात्रियों ने टिकट निरस्त करवाए।
 
दिल्ली-मुंबई रूट पर यह स्थिति
काम - 
निजामुद्दीन-पलवल सेक्शन में फरीदाबाद स्टेशन पर ब्लॉक
असर - 22 फरवरी से 1 मार्च तक 9 दिन का मेगा ब्लॉक, 9 ट्रेन निरस्त, 5 शार्ट टर्मिनेट, 3 का मार्ग बदला।
परेशानी - 325 से ज्यादा यात्रियों ने टिकट निरस्त करवाए, रेलवे को 1.15 लाख का रिफंड करना पड़ा। बुधवार को सर्वाधिक 5 ट्रेन निरस्त रहने से यह आंकड़ा और बढ़ेगा।