179 वां मासिक कविता पर्व आज

दतिया । डॉ. आलोक संस्थान के तत्वावधान में आज 7 मार्च को शाम 6 बजे से ठंडी सड़क पर 179वां मासिक कविता पर्व का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डीके गुप्ता सिविल सर्जन दतिया उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता संस्थान मुख्य संरक्षक डॉ. एलआर सोनी सीकर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश मुड़िया मौजूद रहेंगे।