छतरपुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में बिजावर में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यकम के तहत एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्र व समाज निर्माण के टिप्स दिए गए।
जिला युवा समन्वयक अरविंद सिंह यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम मंडल बनाकर निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा करके गांव व समाज का विकास करने में योगदान दें। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनपी नरवरिया ने कहा कि किताबी ज्ञान जीवन के लिए पर्याप्त नहीं है। हमें किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान भी होना चाहिए। युवा अपनी झिझक दूर कर समाज की विभिन्न गतिविधियों से जुडकर अपना विकास कर समाज में योगदान कर राष्ट्रनिर्माण की सेवा करें।
डॉ. विनीत के गुरु ने कहा कि हम अपने बारे में न सोंचे, बल्कि समाज के विकास के लिए भी थोड़ा समय निकालें। निःस्वार्थ भाव से किसी का हित करने में पुण्य मिलता है। आरएईओ डॉ. व्हीके मिश्रा ने प्लास्टिक यूज नहीं करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने पर्यावरण एवं जल संरक्षण एवं नशा उन्मूलन के बारे में युवाओं को चेताया और कहा कि अभी भी समय है। हम संभल जाएं। जल का सदुपयोग करें। अधिक से अधिक पौधे लगाएं, जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे। उन्होंने किसी भी प्रकार का नशा न करने, मोबाइल का कम उपयोग करने की बात कही।
क्रिप्स संस्था भोपाल के डॉ. केके पटेरिया ने कहा कि युवाओं के पास कोई न कोई हुनर होना जरूरी है, जिससे वह स्वरोजगार अपनाकर आना जीविकोपार्जन कर सकते हैं। सेडमेप के हरिओम जडिया ने स्वरोजगार संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. बरदानी प्रजापति, डॉ. दीपा जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक गोल्डी विस्वारी ने किया। अंत में आभार स्वंयसेवक रमाशंकर अहिरवार ने जताया।