विवाहिता की मौत के मामले में पति सहित अन्य दो पर मामला दर्ज

छिंदवाड़ा। बिछुआ थाना क्षेत्र के साबरबोह में रहने वाली एक महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की गई तो पति और सास-ससुर द्वारा दहेज में 1 लाख रुपए एवं बाइक के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पति और सास-ससुर के खिलाफ अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।


बिछुआ थाने से मिली जानकारी के अनुसार साबरबोह निवासी मीना पति लवकुश घाघरे (29) के परिजनों ने बताया कि मीना का आए दिन पति लवकुश से विवाद होता था। विवाद के चलते मीना ने कुएं में कूदकर खुदकशी कर ली। इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। जहां मायके पक्ष ने मीना को मारने की आरोप लगाया। इस मामले की जांच करते हुए चौरई डीएसपी के एस धुव्र ने पाया कि मीना को पति लवकुश और सास-ससुर द्वारा दहेज में 1 लाख रुपए एवं बाइक लाने की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। लगताार प्रताड़ित हो रही विवाहिता लगातार प्रताड़ना सहन करती रही। इस बीच परेशान होकर विवाहिता ने मंगलवार की रात में कुएं में कूदकर खुदकशी कर ली। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया और पति और सास ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।