छतरपुर। शहर के गांधी चौक बाजार पर पिछले कई सालों से चैत्र नवरात्र के मौके पर स्थापित किए जा रहे श्रीराम दरबार के लिए इस बार की समिति का गठन आम सहमति से कर लिया गया है। श्रीराम दरबार सेवा समिति की बैठक चौक बाजार स्थित छत्रसाल स्मारक ट्रस्ट के सभागार में आयोजित की गई। इस मौके पर सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया। इस बार समिति का संयोजक अभिलाष पटेल को चुना गया। वहीं अध्यक्ष पद के लिए कपिल सोनी का चयन किया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष राजाबाबू मातेले, कोषाध्यक्ष पियूष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल पट्टू चुने गए। इस मौके पर मौजूद चौबे चौधरी, पल्टू सोनी, पंकज रावत, संजू कुचया, अज्जू सोनी, आशीष ताम्रकार, अमित गुप्ता, प्रदीप सुहाने, सौरभ अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, रीतेश खरे, कल्लू मोर आदि लोग मौजूद रहे। श्रीराम दरबार सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य चौबे चौधरी ने बताया कि इस बार भी समिति ने बड़े स्तर पर रक्तदान करने और अन्य सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का भी निर्णय आम सहमति से लिया है।
अभिलाष पटेल संयोजक, कपिल सोनी बने अध्यक्ष